धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक नगरी के रामलीला मैदान रावण भाटा नगरी में धरना प्रदर्शन, कलम रख मशाल उठा आंदोलन को व्यापक समर्थन मिला।
फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह धु्रव के कुशल मार्गदर्शन में राज्य के कर्मचारी अधिकारियों व पेंशनरों को 1 जुलाई से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग पर उपाध्यक्ष रमेश भरेवा, महासचिव किशोर कश्यप, कोषाध्यक्ष एमके बोर्झा, प्रवक्ता के. पी.साहू, संरक्षक हरीश पांडे शिक्षक संघ के सचिव बीएम साहू , राजेश तिवारी अध्यक्ष तहसील शाखा, संयुक्त शिक्षक संघ पदुमलाल साहू, सचिव रंजन साहू, प्रदेश महामंत्री नीरज सोन, लोमस प्रसाद साहू, सहायक शिक्षक फेडरेशन शरीफ बेग मिर्जा भागवत साहू, पटवारी राजस्व सुरेंद्र धु्रव, मोहनलाल पटेल, स्वास्थ्य संयोजक अध्यक्ष उमेश कुमार साहू, हरिश खत्री, लिपिक वर्ग आर आर वर्मा सचिव पैसठ दास कुंतेश्वर, वन विभाग अध्यक्ष कर्म चतुर्थ वर्ग कर्मचारी गेंद लाल मंडावी पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष डॉ.व्ही पी चंद्रा, राजस्व निरीक्षक राधेश्याम गौर, पर्यवेक्षक संघ लता केसरी, अनीता साहू, पुष्पा मोहिते, पंचायत सचिव अनीत धु्रव सचिव भोला साहू, सहकारिता विभाग जिला अध्यक्ष नेमीचंद, कौशल प्रसाद साहू मीडिया प्रभारी, सुरेश धु्रव अध्यक्ष अनुसूचित जन जाति सेवक संघ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता सहित लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकृत किया जाए। सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति, समय मान एवं तृतीय समय मान वेतन का लाभदिया जावे। उद्घघोष करते हुए रैली स्ष्ठरूकार्यालय नगरी पहुच कर ज्ञापन सौपा गया।
उक्त अवसर पर जशपाल खनुजा, सुरेन्द्र लोन्हारे, उमेश साहू, संतोष बांधव, गिरीश जायसवाल, शेषकुमार सोम, महेश्वर जयसिंधु, लच्छन महालिंग सहित 803 कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन सुरेश ध्रुव व आभार प्रदर्शन राजेश तिवारीजी ने किया।


