धमतरी

पाईप लाईन विस्तार जारी, लीकेज से कई जगह आपूर्ति बाधित, टैंकर से सप्लाई
04-Sep-2021 7:54 PM
 पाईप लाईन विस्तार जारी, लीकेज से कई जगह आपूर्ति  बाधित, टैंकर से सप्लाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 4 सितंबर। बठेना वार्ड में पाईप लाईन विस्तार कार्य जारी है। पाईप लाईन कार्य में सप्लाई लाईन में लीकेज की वजह से पानी की समस्या हो गई जिसके बारे में पार्षद ने महापौर को जानकारी दिए जिस पर महापौर विजय देवांगन ने तत्काल बठेना वार्ड में पानी की समस्या का समाधान करवाने अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया। जिस पर कल से अधिकारी कर्मचारी सुधार कार्य में जुटे हुए हैं। पानी टैंकर के माध्यम से सुबह शाम वार्ड में पेयजल सप्लाई की जा रही है।

निरीक्षण करने नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी पहुंचे और अधिकारियों को निर्देशित कर वार्ड की पेयजल व्यवस्था को जल्द दुरुस्त कर वार्ड के प्रभावित क्षेत्र में सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने जब तक व्यवस्था सुधरती नहीं पानी टैंकर द्वारा सुबह शाम वार्डवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने कहां।

उक्त स्थल पर पार्षद श्यामलाल नेताम सहायक अभियंता एस आर सिन्हा, इंजिनियर कमलेश ठाकुर, कामता प्रसाद नागेंद्र सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, पहेलाद आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट