धमतरी

शिक्षक फेडरेशन 5 को घेरेगी सीएम निवास
02-Sep-2021 6:36 PM
शिक्षक फेडरेशन 5 को घेरेगी सीएम निवास

बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 सितंबर।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विकासखंड स्तरीय महापंचायत विकासखंड नगरी का आयोजन शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। प्रथम वक्ता के रूप में ममता प्रजापति अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के द्वारा संघ संगठन में महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए महिला शक्ति को जागृत करने का एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष चंपेश्वर साहू द्वारा सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति के संबंध में सविस्तार चर्चा किया गया। 

नगरी विकासखंड सहायक शिक्षक फेडरेशन का गठन एवं सदस्यता पर सविस्तार चर्चा प्रकाश चंद साहू उपाध्यक्ष, पीयूष साहू महामंत्री द्वारा किया गया। सचिव भागवत राम साहू द्वारा संघ संगठन एवं आगामी 5 सितंबर को रायपुर में एक दिवसीय पदयात्रा एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दिया गया। इसी बीच राजेंद्र टांडेश जोन प्रभारी नगरी द्वारा सहायक शिक्षकों की पीड़ा पर विचार व्यक्त किया गया। 

हरीश निर्मलकर एवं देवी राम निषाद के द्वारा संघ संगठन एवं वेतन विसंगति पर अपना वक्तव्य दिया गया। इसी क्रम में योगेश्वरी द्वारा महिलाओं की सहभागिता पर चर्चा किया गया। सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष शरीफ बेग मिर्जा द्वारा भी सहायक शिक्षक फेडरेशन के संघीय गतिविधियो एवं 5 सितंबर को आयोजित होने वाली एक दिवसीय पद यात्रा के संबंध में रणनीति बताया गया। प्रेस प्रवक्ता गजानंद सोन द्वारा भी संघ संगठन को कैसे मजबूत बनाएं इस विषय पर व्यापक चर्चा किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत देवांगन, गोविंद निषाद, तोपेंद्र साहू, थानेश्वर साहू, टिकेश्वर साहू,महेश सोन, अनिल कुमार साहू ,बिरन नेताम, जयप्रकाश, अभिमन्यु, रूपेश सिन्हा, चमन साहू ने इस कार्यक्रम में सभी जोन एवं संकुलों से सहायक शिक्षकों को 5 सितंबर को जाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चमन सोनवानी, डोमन साहू, गोविंद राम साहू, हरीश कश्यप, पूनम चंद साहू, गिरधारी साहू, छनिता साहू, अरुण यादव, होल्कर नाग, टीकाराम कुंजाम, नरेंद्र धु्रव, भूपेंद्र साहू, नरेश साहू, भारत साहू एवं अन्य साथियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। 

सुरेन्द्र प्रजापति प्रदेश संगठन मंत्री ने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु आह्वान करते हुए उपस्थित समस्त सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रदर्शन किया। साथ ही आगामी 3 सितंबर को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में कलम बंद उठा मशाल संबंधी एक दिवसीय आंदोलन कार्यक्रम स्थान रावण भाटा मैदान नगरी में प्रांतीय निर्देशानुसार सहायक शिक्षक फेडरेशन नगरी को समर्थन हेतु उपस्थिति के लिए अपील किया गया।


अन्य पोस्ट