धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 सितंबर। बीआरसीसी भवन प्रशिक्षण हाल नगरी में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक शाखा नगरी की आपात बैठक ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव के निर्देशन में ब्लॉक शाखा नगरी की आपात बैठक आहूत किया गया, जिसमें 14 संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें आगामी 3 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर पांचवा चरणबद्ध आंदोलन ब्लॉक मुख्यालय नगरी पर धरना स्थल रामलीला मैदान रावण भाटा नगरी स्थल में आंदोलन स्थल निर्धारित किया गया है। फेडरेशन के प्रमुख मांगे निम्नानुसार है।
केंद्र के समान 28 फीसदी पूर्ण महंगाई भत्ता
लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकरण किया जाए। छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर भूगतान हेतु आदेश जारी किया जाए।
सभी विभागों के में लंबित स्वर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति समय मान एवं तृतीय समय मान वेतन का लाभ समय सीमा में प्रदान किया जाए। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तिथि समय मान वेतन विकृत आदेश जारी किया जाए। छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के मूल वेतन के आधार पर 10 प्रतिशत व्यवस्था सहित अन्य समस्त पद स्वीकृत आदेश जारी किया जाए राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए।
सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा किया गया उक्त कार्यक्रम में डोमार सिह धु्रव अध्यक्ष ब्लॉक संयोजक, कोषाध्यक्ष एमके बोर्झा, प्रवक्ता केपी साहू, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष बीपी चंद्रा, व्याख्याता डीसी खत्री, रमेश कुमार भरेवा, कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष प्राचार्य एम एल नेताम, टीपी शेर, कौशल प्रसाद साहू, प्रधान पाठक,शिक्षक सुरेश आदि उपस्थित थे।


