धमतरी

ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विवि में मनी जन्माष्टमी
02-Sep-2021 6:31 PM
ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विवि  में मनी जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 सितंबर।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के राजऋषि केन्द्र मे जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जहां छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के वेष में सज कर कृष्ण लीला करते कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बने रहे वहीं कुछ भाई-बहनों द्वारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति हुई जिसे कार्यक्रम में खुब सराहा गया कार्यक्रम में बडी संख्या में भाई बहन व छोटे छोटे कार्यक्रम का आनंद लिए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश्वरी नेताम उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शैल चन्द्रा, सुनीता निर्मलकर पार्षद वार्ड क्रमांक 7 एवं संस्था की मुख्य संचालिका राज योगिनी बी के माधुरी दीदी के सानिध्य में कायक्रम सम्पन्न हुआ। 
वहीं राजयोगिनी माधुरी दीदी ने कृष्ण की महिमा बताईा और गीता के उपदेशों को धारण करते हुए नर से नारायण बनने का संदेश दिए। 

मुख्य अतिथि  दिनेश्वरी नेताम ने कृष्ण महिमा का वर्णन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अराधना शुक्ला ने कृष्ण की बाल लीला और गोप गोपियों का वर्णन किए। डॉ. शैल चन्द्रा ने श्रीकृष्ण को सोलह कला से सम्पूर्ण बताते हुए सृष्टि पर भगवान कृष्ण के जन्म (अवतरित) होने का कारण बताये। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन द्वय बहन निशा साहू एवं लोकेश कुमार साहू तथा आभार भाई नंद कुमार यादव ने किया।
 


अन्य पोस्ट