धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 सितंबर। मवेशियों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। पुलिस टीम रवाना की गई है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार थाना अर्जुनी को 26 अगस्त की रात्रि धर्म सेना के सदस्य से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 5632 मैं अवैध रूप से गोवंश पशुओं को कू्ररता पूर्वक भरकर तस्करी कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन ने सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर देवांगन के साथ पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया।
अर्जुनी पुलिस टीम धर्म सेना के सदस्यों के साथ संदेही ट्रक का पीछा किए। पुलिस को पीछे आते देखकर गौ तस्कर दो व्यक्ति ग्राम लीलर के पास ट्रक को खड़ी कर भाग गए। ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 5632 को चेक करने पर उसमें 40 गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। मौके पर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 5632 को बरामद कर 40 आवास पशुओं को गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया तथा धर्म सेना के जिला संयोजक प्रार्थी रिंकू सेन ग्राम सरसोंपुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी की रिपोर्ट पर गौ तस्कर आरोपी रायसिंह , जामली, जिला धमतरी एवं ओमकार सतनामी पाइकभाठा थाना सिहावा जिला धमतरी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु परिवहन अधिनियम 1978 की धारा 48, 52 के तहत के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की विवेचना क्रम में फरार रेप आरोपी रायसिंह कुर्रे एवं ओमकार सतनामी की पतासाजी के दौरान गौ तस्करी में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाए जाने पर थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाइकभाठा में दबिश देकर संलिप्त अभियुक्त प्रताप सतनामी (32)को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतुन्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


