धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 सितंबर। विकासखंड नगरी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के शैक्षणिक गुणवत्ता विकास हेतु शिक्षकों के बेसलाइन आंकलन हेतु सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण विगत दिनों बी.आर.सी. सभाकक्ष नगरी में संपन्न हुई। प्रशिक्षण में सेतु पाठ्यक्रम के संबंध में वीडियो क्लिप के द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से बेसलाइन आंकलन के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में उपस्थित जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा विपिन देशमुख, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह, डाइट नगरी के प्रभारी प्राचार्य डॉ.व्ही.पी.चंद्रा द्वारा सेतु पाठ्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि, कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का 28 अगस्त से 10 सितंबर 2021 के मध्य बेसलाइन आंकलन होना हैं जिसके बाद आगामी 10 सितंबर से 15 सितंबर तक आंकलन में प्राप्त अंको को सीजी स्कूल के पोर्टल में एन्ट्री की जावेगी।
कार्यशाला में सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों को बेसलाइन, मिडलाइन व एन्डलाइन आंकलन, इकाई मूल्यांकन, आंकलन के प्रश्नपत्रों का प्रारूप, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया, प्राप्तांको के आधार पर ग्रेड का निर्धारण, आंकलन के पश्चात कक्षा स्तर का निर्धारण, सत्रांत में प्रगति पत्रक संधारित करने की प्रक्रिया तथा आंकलन उपरांत सीजी स्कूल पोर्टल में प्राप्तांकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों को बेसलाइन आंकलन की प्रक्रिया को तीन खंडों में विभाजित कर अंकों के आधार पर बच्चों के आंकलन किए जाने हेतु विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में पंकज रावटे एपीसी समग्र शिक्षा डाइट नगरी, सह-प्राध्यापक जे.नेताम , बी. आर.सी. बी.एम.साहू, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि राहुल कुमार सहित नगरी विकासखंड के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे।


