धमतरी

सरकारी कंपनी को बेचने वाले लोग आदिवासियों के हितैषी कब से हो गए -पंकज
01-Sep-2021 7:45 PM
सरकारी कंपनी को बेचने वाले लोग आदिवासियों के हितैषी कब से हो गए -पंकज

नगरी, 1 सितंबर। कांग्रेस नेता पंकज माधव सिंह धु्रव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के उस बयान पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा है कि भाजपा कब से आदिवासियों की हितैषी हो गई है। कांग्रेस नेता ने जारी विज्ञप्ति में पूछा है कि जब मोदी सरकार सरकारी कंपनियों को बेच रही है, तो आदिवासियों को नौकरी किसमें देगी और कौन देगी? क्या मोदी सरकार के मालिक अंबानी और अडानी आदिवासियों को आरक्षण का लाभ अपने कंपनी में देगी। 15 वर्षों के डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में आदिवासियों के ऊपर फर्जी मुकदमे, फर्जी नक्सली मुठभेड़ में आदिवासियों को मारने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के मुंह से आदिवासी हितैषी बातें शोभा नहीं दे रही हैं। वहीं प्रदेश में अकाल की स्थिति मे भूपेश सरकार द्वारा प्रति एकड़ 9000 रुपए की सहायता देने की घोषणा का स्वागत करते हुए पंकज धु्रव ने कहा है। भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। प्रदेश सरकार के इस जनकल्याणकारी फैसले का सीधा लाभ प्रदेश के 82 प्रतिशत किसानों को होगा। इस घोषणा के लिए पंकज धु्रव ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति धन्यवाद एवं आभार जताया है।
 


अन्य पोस्ट