धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब विक्रय बंद करने का राज्यादेश जारी होने के बाद यादव समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
गौरतलब है कि पूर्व में छग झेरिया यादव समाज एवं राज मानस संघ जिला धमतरी के व्दारा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शुष्क दिवस घोषित करने की मांग वाला मुख्यमंत्री के नाम का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। कुरुद जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने बताया कि समाज की मांग पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जन्माष्टमी के दिन को शुष्क दिवस घोषित कर इस दिन मांस-मंदिरा के बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है।
यादव समाज की भावनाओं का सम्मान करने वाले मुख्यमंत्री का आभार जताने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव, उपाध्यक्ष भगत यादव, केशव यादव,रमेश यादव,रंजीत यादव, संतोष यादव, गोविन्द यादव, शांतिलाल यादव, रामकृष्ण ,अनूप यादव ,बंशीलाल , देवकुमार, अवधराम, भगवती, पोखन, भागीरथी ,नंदकुमार ,चंद्रहास ,सरोज ,गोकुल, हीरालाल, मनोज यादव आदि शामिल हैं।


