धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अगस्त। ग्राम पंचायत कोलियारी (भखारा) के निर्वाचित उपसरपंच रधुनन्दन साहू, पंच शिव प्रसाद, सावित्री साहू व ग्राम के भाजपा कार्यकर्ता बिशम्भर साहू, महंगू राम साहू, मानबाई यादव, सुखदेव साहू, ढागेश्वर साहू, लोचन यादव का कांग्रेस प्रवेश जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महपौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिय़ा, महामंत्री अलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे के द्वारा गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया गया।
उपसरपंच रघुनंदन साहू, पंच शिवप्रसाद, सावित्री साहू ने कांग्रेस प्रवेश के बाद बताया कि वे कांग्रेस पार्टी के विचारधारा, रीति-नीति एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल शासनकाल के दौरान किसानों, गरीबों, मजूदरों एवं सभी तबकों के लिए संचालित कार्य योजनाओं से प्रभावति होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे है ताकि पार्टी को और मजबूत करने में अपनी अहम योगदान दे सके।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि विधानसभा कुरूद ग्राम कोलियारी के निर्वाचित उपसरपंच, पंच व भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र आये नव कांग्रेस प्रवेशित सदस्यों का भरोसा कांग्रेस जैसी मजबूत व विशाल पार्टी पर बना रहा जिसका आज हम कांग्रेस प्रवेश कर उनका स्वागत करते हैं। इनके प्रवेश से निश्चित ग्रामीण ईकाई सहित क्षेत्र में कांग्रेस संगठन मजबूत होगी, पूर्व में ग्राम डाडेसरा के सरपंच, पंच व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रवेश किया था आने वाले समय में कुरूद विधानसभा चुनाव जीतेंगे जिसका शुरूवात हो गई है।
पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, आलोक जाधव, मुकेश कोशरे ने कांग्रेस पव्रेश पर खुशी व्यक्त की एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु बधाई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, नगर निगम महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला महामंत्री आलोक जाधव, कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, अशरफ रोकडिया, तनवीर कुरेशी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौतम वाधवानी, गेंदलाल साहू, बिसौहाराम साहू, रामरतन साहू, कुलेश्वर साहू, नंदलाल साहू, हरीराम साहू, बिसौहाराम पंचू तारक, आशीष बंगानी, राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


