धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 अगस्त। भारत सरकार के प्रादेशिक लोक संपर्क कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रायपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दूसरे दिन भाषण, निबंध,कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि कुरुद में देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत कन्या एवं बालक वर्ग के कबड्डी एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। संयोजक शैलेश फाये ने कहा कि देश के नागरिकों को स्वस्थ रखना तथा खुशहाल जीवन का आनंद लेना ही आयोजन का उद्देश्य है। हर किसी को अपने दैनिक जीवन में 30 से 45 मिनट की शारीरिक गतिविधियों को शामिल करना चाहिए।
उन्होंने माना कि देश में हेल्थ और फिटनेस को लेकर अवेरनेस, एक्टिवनेस बढ़ी हैं। समाज में योग, आसन, व्यायाम वॉकिंग, हेल्थ फुड्स, हेल्थ लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन रहा है। 27 अगस्त को फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है।