धमतरी

नेत्रदान बने पारिवारिक परंपरा
27-Aug-2021 5:07 PM
नेत्रदान बने पारिवारिक परंपरा

कुरुद, 27 अगस्त। सिविल अस्पताल कुरूद में 36वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें कुरूद खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न ने नेत्रदान को महादान बताते हुए कहा कि आप इस दुनिया में रहे न रहे, आपकी आंखें सारा संसार देखती रहें, इसका एक मात्र जरिया है नेत्रदान।

 बीएमओ ने कहा कि किसी भी एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो लोगों की दुनिया रोशन हो सकती है, नेत्रदान को बढ़ावा देकर ही हम जीवन के अंधियारे से लड़ सकते हैं।  नेत्र चिकित्सा सहा.अधिकारी क्षितिज साहू ने पहले दृष्टि फिर सृष्टि को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से नेत्रदान को अपनी पारिवारिक परंपरा बनाने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी बीके ग्वालिया, बीपीएम रोहित पांडे , प्रवीण टण्डन , लोमेश कुर्रे, दुलेश ध्रुव आदि उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट