धमतरी

कार्यों की प्रगति का कलेक्टर ने लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 अगस्त। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगभग 660 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे रायपुर धमतरी फोरलेन सडक़ कार्य का जि़ले में प्रगति का जायज़ा लेने सघन दौरा किया।
उन्होंने सबसे पहले तेलीनसत्ती से श्यामतराई के बीच बनाई जा रही 11.25 किलोमीटर लंबी बायपास सडक़ निर्माण का काम देखा और पिछली बार के दौरे में जो निर्देश दिए गए थे उनका पालन हो रहा अथवा नहीं इसकी जानकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों और अनुबंधित ठेकेदार से ली। उन्होंने बायपास निर्माण में और गति लाने कहा जिससे कि शहरवासियों को यातायात के दबाव से जल्द राहत मिल सके। इसके बाद वे परियोजना के तहत दो खंडों में सडक़ चौड़ीकरण के काम को धमतरी से कोड़ेबोड तक देखे। वे जगह जगह रुक-रुक कर सडक़ निर्माण के कार्यों का मुआयना करते गए और कच्चे माल की आपूर्ति, इत्यादि की जानकारी भी ली।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी चंद्रकांत कौशिक ने इस दौरान बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सडक़ चौड़ीकरण के काम में गति लाने मुरूम मिट्टी इत्यादि की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों में निर्माण काम रुके होने पर कलेक्टर ने इसकी वजह पूछते हुए इन्हें जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरे में साथ में मौजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस. चौधरी को सडक़ निर्माण काम में गति लाने के निर्देश दिए। चौधरी ने बताया की परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य मार्च 2022 है। गौरतलब है कि रायपुर धमतरी परियोजना के तहत कुल 72 किलोमीटर लंबी सडक़ को फोरलेन सडक़ बनाया जा रहा है।
दो खंडों में उक्त परियोजना के तहत काम हो रहा है। पैकेज एक में रायपुर से कोड़ेबोड तक 33.2 किलोमीटर लंबी सडक़ का चौड़ीकरण 304.06 करोड़ रुपए से किया जा रहा है।
यहां यह बताना भी लाजमी है कि अभनपुर से कोड़ेबोड़ तक 11.9 किलोमीटर लंबी सडक़ धमतरी जिले की सीमा में है। वहीं पैकेज दो में कोड़ेबोड़ से धमतरी तक 38.809 किलोमीटर लंबी सडक़ का चौड़ीकरण हो रहा है। इसकी कुल लागत 356.66 करोड़ है। इसमें तेलीनसत्ति से श्यामतराई तक 11.25 किलोमीटर बाय पास सडक़ भी शामिल है। चौधरी ने यह भी बताया कि अब तक पैकेज एक में 33त्न और पैकेज दो में 51 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रयास है कि तय समय सीमा में उक्त सडक़ चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के अंत में संतोष जताते हुए कहा कि अगले महीने वे फिर निर्माण कार्य की प्रगति का मुआयना करेंगे। अत: जहां भी काम किसी वजह से रुका है उसका हल निकालकर उन्हें शुरू कराएं और समय सीमा में चारलेन चौड़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाए।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद सुनील शर्मा, जीकेसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट के.वी.राव, मेसर्स थीम इंजिनियरिंग सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड के बी.रामकृष्ण और मेसर्स लियोन इंजिनियरिंग कंसल्टेंट्स प्रायवेट लिमिटेड के मनीष भोंडे इत्यादि मौजूद रहे।