धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 अगस्त। ग्राम पंचायत गोजी में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत स्वीकृत लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सरपंच थानेश्वर तारक के करकमलों से हुआ।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार सह नलघर व घरेलू कनेक्शन कार्य 40.47लाख व मनी कंचन भवन निर्माण कार्य 8.35 लाख का भूमिपूजन इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक, जिला कांग्रेस प्रवक्ता ईश्वरी तारक, ग्रामीण अध्यक्ष बरातू साहू, तेजराम साहू, कृष्ण साहू, संजय साहू, विज्ञान साहू, डेमन साहू, मोंगरा साहू, शांति , रुकमणी ,भारती, लक्ष्मी बाई, ललिता साहू, सचिव विशाल नागरची की मौजूदगी में हुआ।
सरपंच श्री तारक बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में चौमुखी विकास हो रहा है। ग्राम पंचायत गोजी का विकास शहरीकरण के तरीके से किया जाएगा, हर घर में पीने का साफ पानी, चारागाह, सब्जी बाड़ी, गौठान एवं औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में तथा सडक़ किनारे वृक्षारोपण में पानी की समुचित व्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार से जल जीवन मिशन के तहत 48 लाख की स्वीकृति मिली है।
उन्होंने कहा कि अभी गोजी पहुंच मार्ग को बेहतरीन ढंग से सजाया जा रहा है, इसके बाद गांव के सभी रास्ते, श्मशान घाट एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर रोजगार सहायक ओमप्रकाश कुर्रे, श्रवण कुमार, विश्वा यादव हेमलाल, कन्हैया, देवलाल आदि उपस्थित थे।