धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 अगस्त। सोमवार को धमतरी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों 8 घंटे में 5 सडक़ हादसे हुए हैं, जिसमें एक की मौत 9 घायल हुए हैं। ज्यादातर घटना में हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर घायलों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल भेजे हैं।
सुबह 9 बजे पहली घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुरातराई के पास हुई जिसमें झुरातराई निवासी कुलेश्वर मरकाम 23 वर्ष अपने रिश्तेदार ग्वाल सिंह नागवंशी के साथ बासीखाई गया हुआ था। वापस लौटते वक्त बाइक स्लिप हो गई। जिससे बाइक में सवार कुलेश्वर छिटक कर दूर जा गिरा और बिजली पोल से टकरा गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दोपहर 1.15 बजे दूसरी घटना सिहावा रोड में केरेगांव मोड़ के पास लगभग 1.15 बजे हुई है। जब बाइक सवार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। जिसमें दो व्यक्ति सहित दो बच्चे घायल हो गए। पंडरीपानी निवासी प्रेमलाल धु्रव 65 वर्ष को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल और केरेगांव अस्पताल भेजा।
4 बजे रायपुर से धमतरी जाते वक्त बाइक ग्राम कुरमातराई व डोमा के बीच स्लिप हो गई। बाईक में 3 लोग सवार थे, जिसमें रेणुका साहू 19 वर्ष को जिसके पैरों पर चोट आई। जिसको हाईवे पेट्रोलिंग 3 द्वारा शासकीय हॉस्पिटल गुजरा ले जाकर इलाज करवाया।
4.10 बजे तुलाराम सिन्हा अपनी पत्नी के साथ अपने मोटर सायकल सीजी05 सीबी0351से धमतरी से गाड़ाडीह जा रहे थे। तभी कोसमर्रा मोड़ के पास अज्ञात पिकअप द्वारा ठोकर मारने से तुलाराम को सिर चेहरा घुटना में चोटे आई है। जिसको हाइवे पेट्रोलिग 3 द्वारा गुजरा अस्पताल में इलाज कराया। कंट्रोल रूम धमतरी व थाना भाखरा को सूचित किया किया गया।
4.30 बजे ग्राम भोयाना नका के पास मो सा सीजी05एडी2868 का चालक कोई अन्य बाईक को पीछे से एक्सीडेंट कर गिर गया। जिससे बाइक सवार व्यक्ति को चोट आई है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग दो मौके पर पहुंचकर घायल को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया।