धमतरी

पंचायत ने बारह एकड़ में खड़ी फसल चराकर हटाया अवैध कब्जा
24-Aug-2021 6:09 PM
पंचायत ने बारह एकड़ में खड़ी फसल चराकर हटाया अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 अगस्त।
चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहे ग्रामीणों से उक्त जमीन को मुक्त कराया गया। तहसीलदार के आदेश का पालन करते हुए पंचायत ने गांव में एक दिन संपूर्ण काम बंद कर राजस्व एवं पुलिस अमले की मौजूदगी में साढ़े बारह एकड़ में खड़ी फसल को मवेशियों के हवाले कर दिया। 

 कुरुद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्री में सोमवार को चारागाह की जमीन खसरा नम्बर 872 और 5.4 हेक्टेयर जमीन में अवैध कब्जा कर लगाई गई फ़सल को जानवरों से चराकर मुक्त करा तहसीलदार के आदेश का पालन किया गया। सरपंच अमरजीत सिंह गुरूदत्ता ने बताया कि शासकीय भूमि में हुए अवैध कब्जे के चलते गांव में सरकारी योजनाओं को लागू करने खाली जमीन नहीं बची है, इसीलिए सिर्री में अब तक गौठान नहीं बन पाया। प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से मुक्त कराई गई भूमि में अब गौठान बनाया जाएगा। 

इस मौके पर बिरेझर पुलिस चौकी प्रभारी शांता लकड़ा पुलिस बल के साथ सरपंच अमरजीत सिंग, ग्राम समिति अध्यक्ष सरोज निर्मलकर, घनश्याम साहू, चुमुकराम, भूपेन्द्र साहू, सुरेश, विश्राम, सालिकराम, नंदूराम, कैलाश देवांगन, दूजराम आदि उपिस्थत थे।
 


अन्य पोस्ट