धमतरी

विश्व आदिवासी दिवस पर कुरुद में आदिवासी सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 10 अगस्त। आजादी के बाद से पार्लियामेंट में आदिवासी हितों के लिए बहुत से कानून बने पर इन्हें जमीन पर उतारने में सरकारों की नीयत ठीक नहीं है। बस्तर में पीडि़त, आंदोलित आदिवासियों के लिए किसी भी सांसद, विधायक, मंत्री ने मुंह नहीं खोला, समाज ऐसे लोगों के कामों की समीक्षा करेगा। उक्त बातें कुरुद में विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश भर से आए समाज के लोगों से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कही।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के तत्वावधान में पुराना मंडी परिसर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नेताम ने कार्यक्रम की भव्यता और हजारों की भीड़ देख आयोजन के सूत्रधार जेएल धुव्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन तो कोई राजनीतिक दल ही कर सकता है । उन्होंने बताया कि सरकार पंचायत एवं ग्रामसभा के फर्जी प्रस्ताव के सहारे जंगल की जमीन उद्योगपतियों को दे रही है, दिल्ली और रायपुर में बैठी सरकारें यह जान लें कि जमीन और जंगल की लड़ाई में आदिवासी समाज किसी भी हद तक जा सकता है।
अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा कि आदिवासी समाज आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं। सरकार आदिवासी समाज के हित में पेशा कानून लागू करें। उन्होंने समाज को चेताया कि नई पीढ़ी अंग्रेजी सभ्यता को अपनाकर अपनी संस्कृति भूल रही हैं, परम्परा संस्कृति चली गई तो हमारे पास कुछ भी नहीं बचेगा।
अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच में उपस्थित कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आदिवासी समाज के पास संस्कृतियों का विराट धरोहर है, भावना से जुड़े कर अपनी संस्कृति परंपरा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है। पूर्व केबिनेट मंत्री श्री चन्द्राकार ने अपने प्रतिनिधित्व काल में मगरलोड क्षेत्र के 93 आदिवासी गांवों के विकास के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि आदिवासी हितों का मतलब नौकरी और आरक्षण भर नहीं है, आदिवासी समाज शिक्षा में आगे रहकर ही आरक्षण का लाभ ले सकता है। कुरुद विधायक ने क्षेत्रवासियों की ओर से अतिथियों एवं कई जिलों से लोगों का अभिनंदन किया।
सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने कहा कि जब तक हमारे हाथों में संविधान नहीं होगा हम प्रशासनिक अधिकारियों से अपने संवैधानिक अधिकार की बात नहीं कर सकते हैं। सरकार प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर रही है ऐसे में हमारी नई पीढ़ी को नौकरी कैसे मिलेगी ? श्री रावटे ने नौकरी में आरक्षण खत्म करने से पहले राजनीतिक आरक्षण खत्म करने की मांग उठाईे। अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने समाज हित में आयोग द्वारा अबतक किए गए कार्यों की जानकारी दी ।
मंच पर सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ,पूर्व विधायक पिंकी शिवराज, अंबिका मरकाम, अनीता ठाकुर ,जीवराखनलाल मरई, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, आरएन ध्रुव ,शिवचरण नेताम, काशीराम ,सत्य प्रकाश कंडरा ,बुधराम भुजिया, रोहित नेताम, ठाकुर राम नेताम, रोहित दीवान, जगन्नाथ मंडावी ,नंदकिशोर , वीरेंद्र नेताम उपस्थित थे। सर्व आदिवासी समाज धमतरी जिलाध्यक्ष जेएल ध्रुव ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष-भोलू सोरी, टीकम कटारिया, बसंत ध्रुव ,दीपक ध्रुव ,घनश्याम ध्रुव निखिल ओटी ,रामेश्वर ध्रुव ,हेमंत सोरी, तेजराम छेदैया, सुखीत ध्रुव, अनिल ध्रुव, लोकेश्वर, मनोज, पुखराज ,जागेश ,रोहित सहीत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।