धमतरी

शहर कांग्रेस ने गौठान में मनाई हरेली
09-Aug-2021 4:28 PM
शहर कांग्रेस ने गौठान में मनाई हरेली

धमतरी, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली का पर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा शहर के नवागांव वार्ड स्थित गौठान में गाय की पूजा अर्चना कर लोंदी खिलाया गया एवं किसानों का हल एवं रापा, कुदाली का पूजा अर्चना की गई।  तत्पश्चात वार्ड में स्थित मणिकंचन केंद्र में बालक-बालिका, युवा एवं महिलाओं का कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में प्रथम सत्येंद्र साहू, दूसरा मेहुल साहू, तीसरा मोहम्मद रेहान, बालिका वर्ग में पहला ज्योति निषाद, दूसरा आफरीन बानो, तीसरा वीणा नागरची,  महिला वर्ग में प्रथम लता नागारची, दूसरा सुमित्रा यादव, तीसरा  जोहतरी दीवान, वही युवा वर्ग में प्रथम स्थान आकाश, दूसरा दिनेश साहू, तीसरा सुरेंद्र साहू रहे, जिसे उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

 


अन्य पोस्ट