धमतरी

विधायक ने किया नपं नगरी में पौधरोपण
09-Aug-2021 4:26 PM
विधायक ने किया नपं नगरी में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 अगस्त।
नगर पंचायत नगरी क्षेत्र अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्य सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के द्वारा किया गया। नगर के हरदीभाठा चौक के पास से मुख्य रोड के दोनों किनारे में वन विभाग के सहयोग से 100 पौधे लगाया जाना है। जिसका शुभारंभ क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में हरियर छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से नगर में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। 

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के विभिन्न अंग है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। पेड़ पौधों से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है एवं वातावरण शुद्ध होता है। पेड़ पौधों के कारण वातावरण संतुलित रहता है पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एवं पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह हमें करना चाहिए फलदार फूलदार छायादार वृक्षों का रोपण करते हुए विधायक ने अधिकारियों को इसकी सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने को कहा।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा, वरिष्ठ कांग्रेसी लखन लाल धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, पार्षद टिकेश्वर धु्रव, जितेंद्र धु्रव, विनीता कोठारी, जियाउद्दीन रिजवी, ललिता साहू, प्रफुल्ल चंद्र अमतिया, पूनम बलजीत छाबड़ा, अश्वनी निषाद, प्रकाश पुजारी, एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहिंद्र साहू, सब इंजीनियर झुनक लाल उइके, अकाउंटेंट विनय कुमार शर्मा, राजस्व प्रभारी कमल नाराय सिन्हा आदि नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट