धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 9 अगस्त। धमतरी जिला सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस को अपने संवैधानिक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
पुराना मंडी प्रांगण कुरूद में 9अगस्त को बुढ़ादेव की पूजा अर्चना के साथ लोक नृत्य रेला पाटा, करमा नृत्य ,डांग डोरी, आंगा देवता जात्राा, एवं बाजा गाजा के साथ विशाल रैली निकाली गई । पुराना बाजार में भाजपा एवं कारगिल चौक में कांग्रेसी नेताओं ने रैली का स्वागत किया।
देव प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के बाद अतिथियों का स्वागत किया गया । सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम अध्यक्षता पूर्व सांसद व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटई करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग नंद कुमार साय, विधायक कुरूद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अजय चंद्राकर , सुश्री राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष अजजा आयोग , तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष , बीएस रावटे प्रदेश अध्यक्ष हलबा महासभा, आरएन ध्रुव अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, और रूपेंद्र नगारची प्रदेश अध्यक्ष नगारची समाज, उपस्थित रहेंगे। सर्व आदिवासी समाज धमतरी के संयुक्त सचिव संतोष सोरी,कुरुद संयुक्त सचिव टीकम कटरिया, बसंत धुव्र सहित समाजिक पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं।