धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी नेताओं संग गेड़ी पर चढक़र छत्तीसगढ़ का प्रथम तिहार हरेली मनाया, उन्होंने मंच से सभी को विश्व आदिवासी दिवस एवं हरेली पर्व की बधाई दी ।
कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी में आयोजित हरेली महोत्सव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महासचिव पीयूष कोसरे, अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की। सरपंच थानेश्वर तारक ने मेहमानों का स्वागत अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि श्री मरकाम ने गौठान में कृषि औजारों व गौधन की पूजा-अर्चना कर पशुओं को चारा खिला, पारंपरिक गेड़ी का आनंद लिया। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में छत्तीसगढिय़ों का राज़ आया है।
संगठन प्रभारी महामंत्री श्री शुक्ला, अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री दीवान, जिलाध्यक्ष श्री लोहाना, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा सहित अन्य मंचासिन कांग्रेसजनो ने भूपेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस बीच जनपद सदस्य धनेश्वरी पुष्कर यादव द्वारा कांग्रेस प्रवेश की घोषणा पर कांग्रेसी गमछा पहना कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इंटक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक व आभार प्रदर्शन जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमति ईश्वरी तारक ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी बसंत साहू, सौहेन्द सिह गुरुदत्ता, जिपं सभापति सुमन सन्तोष साहू ,तारिणी चन्द्राकर, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, शैलेंद्र साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,गिरीश साहू, मिलन साहू, हरेन्द्र दादर, ब्लाक उपाध्यक्ष निरंजन साहू, पुनेन्द साहू, नेतराम , घनश्याम ,रामकुमार साहू,चेमन यादव,जीवधन, चोवाराम , गोविंदा, तुलसी साहू, उमेश कुमार आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।