धमतरी

जनपद अध्यक्ष ने किया डॉक्टरों का सम्मान
08-Aug-2021 8:52 PM
जनपद अध्यक्ष ने किया डॉक्टरों का सम्मान

कुरुद, 8 अगस्त। कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर औरों की प्राण रक्षा करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। उक्त बातें जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने स्व. लोकनाथ साहू स्मृति कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कही।

शनिवार को इनडोर स्टेडियम कुरूद में आयोजित समारोह में बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न, डॉ. जेपी दीवान, डॉ. हेमराज देवांगन, डॉ. शीला रानी देवांगन,  टीकाकरण प्रभारी रोहित पांडे को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजक जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने कहा कि कोराना की दूसरी लहर में कुरुद क्षेत्र के चिकित्सकों ने नि:स्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की, जिसे देख मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद एवं जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लोकनाथ साहू की स्मृति में आज यह काम पूरा हुआ है।  

नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने श्रीमती साहू की इस पहल को सराहनीय बताते हुए संभावित तीसरी लहर से बचाव और सावधानी बरतने की बात कही। अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी चिकित्सक सहित सभी कोरोना वॉरियर्स के सेवा भाव की प्रशंसा की। 

बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने जनपद पंचायत द्वारा कुरुद एवं भखारा अस्पताल में दी गई दो एम्बुलेंस के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की हैै, कुरुद एवं भखारा अस्पताल में 50-50 लाख का ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति होती तो अब तक कुरुद ब्लाक में टीकाकरण का काम पूरा किया जा सकता था। 

इस मौके पर महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव जगजीत कौर, कृष्णकुमार साहू, घनश्याम चंद्राकर, रमेश्वर साहू, योगेश चंद्राकर, संध्या कश्यप, प्रमोद साहू, मनीष साहू, डूमेश साहू, रोशन जांगड़े, रविन्द्र साहू, लोकेश साहू, पप्पू राजपूत आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट