धमतरी

कुरुद के कांग्रेसियों ने दिया केंद्र सरकार के खिलाफ धरना
07-Aug-2021 6:38 PM
कुरुद के कांग्रेसियों ने दिया  केंद्र सरकार के खिलाफ धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  7 अगस्त। 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की पर्याप्त मात्रा आपूर्ति न किये जाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार पर खुब शब्दबाण चलाया ।
शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सामने तंबू तानकर ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर,जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बसंत साहू, रमेश्वर साहू,जिला महामंत्री प्रमोद साहू, उपाध्यक्ष हेमंत साहू,जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, विधानसभा युंका अध्यक्ष देवव्रत साहू ने मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि मोदीराज में देशभर के किसान, मजदूर सहित हर तबका परेशान हैं, कांग्रेस सरकारों के साथ भेद-भाव की राजनीति कर केन्द्र सरकार संविधान का माखौल उड़ा रही है, छत्तीसगढ़ के किसान खाद के लिए भटक रहे हैं, हकीकत जानते हुए भी प्रदेश के भाजपा नेता हल ढूंढने के बजाय किसानों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिन दस भाजपा सांसदों को  जिताकर दिल्ली भेजा है वे किसानों के हित में अपनी सरकार पर दबाव बना राज्य सरकार द्वारा मांगे गए रासायनिक खाद का कोटा जारी कराएं नहीं तो आगामी  चुनाव में छत्तीसगढिय़ा इसका हिसाब लेंगे। 

अंत में रैली निकाल कांग्रेसी एसडीएम दफ्तर पहुंचे और पीएम के नाम का ज्ञापन सौपा। कार्यक्रम का संचालन योगेश चन्द्राकर व आभार प्रदर्शन थानेश्वर तारक ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चन्द्राकर,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, निरंजन साहू,गीताराम सिन्हा, चन्द्रकांत चन्द्राकर, उमाशंकर साहू, कृष्णकुमार साहू, रोशन जांगड़े, मिलन साहू, पप्पू राजपूत,महिम शुक्ला,चन्द्रप्रकाश देवांगन, रुद्रनाथ साहू,भारतभूषण साहू, मनराखन साहू, उमेश कंडरा, तेजराम साहू,शोभाराम निर्मलकर, देवराम तारक,अशोक साहू,बसन्त साहू,उत्तम साहू,पंकज जोशी,गुरुदेव महिपाल, तुकेश साहू,जितेंद्र जोशी,अशोक ,नरेन्द्र कुमार,बहुरराम ,नेतराम,चुम्मन लाल ,योगेश,नेतराम ,खिलेन्द साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट