धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त। कसावही नर्सरी से बैटरी, सोलर प्लेट चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइन रूद्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम कसावही में बाँसपारा धमतरी निवासी प्रार्थी नोएल बागे के ग्राम कसावही स्थित नर्सरी से 25-26 जुलाई दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर नर्सरी में लगे 2 लुमिनस कंपनी की बैटरी, सोलर प्लेट कीमती 25000/-रुपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी द्वारा 2 अगस्त को थाना रुद्री में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380, 457 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए मुखबिर सूचना पर ग्राम कसावही के संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पृथक पृथक पूछताछ किया गया, जिससे चोरी का खुलासा हुआ। आरोपियों ने अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम कसावही नर्सरी से सोलर प्लेट व बैटरी चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया, जिनकी निशानदेही पर चोरी गए मसरुका की बरामदगी की गई है। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।
अपराध स्वीकारोक्ति, उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपियों रेखराम कुंजाम (24), गोवर्धन मंडावी (21),वासुदेव मंडावी (19), होरीलाल मंडावी (23), भागवत मंडावी (24) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया है।