दन्तेवाड़ा

लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश
08-Feb-2021 9:23 PM
 लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश

दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना नरवा गुरवा धुरवा बाड़ी, सुपोषण अभियान, आदि के जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली।

इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आदर्श आश्रम के निर्माण की जानकारी लेकर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपोषण अभियान, मुर्गी शेड का निर्माण, देवगुड़ी में वृहद स्तर पर पौधा रोपण, जियोटैग, सात सूत्रों का बोर्ड लेखन कराने के निर्देश दिए। जिले के स्वरोजगार केंद्र, सुगम स्वस्थ दंतेवाड़ा, एफआरए कलस्टर, कृषि विज्ञान केन्द्र, वनधन केंद्र, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वसहायता समूहों, पर्यटन स्थलों में सुविधाएं, लोक सेवा केन्द्र, आवर्ती चराई, कोविड-19 टेस्ट, वेक्सीनेशन के लिए निर्देश दिये।

धान खरीदी केन्द्र में उठाव की व्यवस्था, घर पहुंच पेंशन योजना आदि की समीक्षा की। जिले के सभी पंचायतों में बिजली, पेयजल, पीडीएस दुकान, सडक़ कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

श्री सोनी ने कहा कि जिले के सभी 19 हाट बाजार को मॉडल हाट बाजार बनाया जाएगा।

 सम्बन्धित विभाग को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट