दन्तेवाड़ा

गैर हाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई
05-Jan-2026 11:26 PM
गैर हाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 5 जनवरी। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्ता पूर्ण बनाने हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके द्वारा विकासखंड गीदम  के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का सोमवार को गहन जायजा लिया गया। इनमें कारली, रोंजे, बारसूर कासोली, मुचनार और हितामेटा के स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  छिंदनार का जायजा लिया।

इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की सघन जानकारी ली। श्री रामटेके ने स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन समय पर जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं बिना किसी रुकावट के पहुंचने के निर्देश दिए।

  उन्होंने इस दौरान गैर हाजिर कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर रूप से संचालन के लिए नियमित रूप से संस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें सुविधाओं को जन सामान्य के लिए के लिए कार्य किया जा रहे हैं उन कार्यों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के विभिन्न संस्थाओं में एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हेतु तैयारी का भी निरीक्षण किया गया है।इ संबंध में एक्शन प्लान बनाकर शीघ्र कार्य के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट