दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 जनवरी। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत मोखपाल पोटा केबिन में अध्यनरत तीसरी की छात्रा की सोमवार को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।
इस घटना के सबंध में जानकारी देते हुए जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी में बताया कि पोटा केबिन, मोखपाल में तीसरी कक्षा की छात्रा नम्रता अध्यनरत थी। उक्त बालिका सुकमा जिला अंतर्गत ग्राम कूकानार की निवसी थी।
विगत दो दिनोंं से नम्रता असहज महसूस कर रही थी। सर्वप्रथम उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोण्डा में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार उपरांत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। दंतेवाड़ा में जांच के उपरांत नम्रता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके उपरांत नम्रता की तबियत बिगड़ी और उसनें दम तोड़ दिया।
छात्रा की मौत के पश्चात छात्रावास प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


