दन्तेवाड़ा

सहकारी बैंक में पैसे निकालने किसानों की कतार
08-Feb-2021 9:22 PM
 सहकारी बैंक में पैसे निकालने किसानों  की कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा में किसानों की मुश्किलें धान खरीदी खत्म होने के उपरांत भी बरकरार है। सहकारी समितियों में बेचे धान के भुगतान हेतु किसानों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।  जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक दंतेवाड़ा में सोमवार को खाताधारक किसानों को धान के पैसे निकालने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

 जिला सहकारी बैंक में सोमवार सुबह से ही खाताधारकों की लंबी कतार लग गई। भोजन अवकाश तक बैंक में पैसे समाप्त हो गए। इसके चलते बैंक के बाहर खाताधारक बड़ी संख्या में बैंक से पैसे निकालने हेतु प्रतीक्षा में खड़े रहे।

 इस संबंध में शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक दंतेवाड़ा छोटे लाल यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बैंक से खाताधारकों को पैसे निकालने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

समस्या होगी दूर- सीईओ

 सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि किसानों को समय पर भुगतान संभव हो सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। संबंधित विभाग से बात कर समस्या को दूर किया जाएगा।


अन्य पोस्ट