दन्तेवाड़ा

ट्रक को ओवरटेक करते पिकअप से बाइक की टक्कर
23-Nov-2025 10:27 PM
ट्रक को ओवरटेक करते पिकअप से बाइक की टक्कर

एक की मौत, दूसरा घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 नवंबर। बचेली में रविवार की दोपहर ट्रक को ओवरटेक करते बाइक की पिकअप से भीषण टक्कर हो गई। हादसा  सेंट्रल वर्कशॉप के आगे पेट्रोल पंप के पास हुआ।  टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच दोनों युवक केटीम ड्यूक बाइक (सीजी 18 क्यू 4516) पर सवार होकर भांसी की ओर जा रहे थे। उसी दौरान उनके आगे एक  ट्रक  चल रहा था। उसे ओवरटेक करने के दौरान सामने से आई पिकअप से जा टकराई।

हादसे में युवक योगेश कवासी पिता आयु कवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक  रवि पिता मोती राम को घायल हुआ।

 डॉक्टरों ने बताया कि योगेश को सीने में गंभीर चोट, सिर पर गहरी चोट और पैर फ्रैक्चर हुआ था, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुआ, तब पिकअप ने ही घायल युवक रवि को अपोलो अस्पताल पहुंचाया।  दोनों युवक युवक लिंगेश्वर कैंप, वार्ड नंबर 17, रेलवे कॉलोनी बचेली के रहने वाले हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है


अन्य पोस्ट