दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 नवंबर। दंतेवाड़ा प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को शिक्षा के साथ सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस क्रम में गीदम के जावंगा स्थित अटल बिहारी वाजपेई एजुकेशन सिटी स्थित सक्षम विशेष बाधारहित आवासीय विद्यालय में श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत रोजगार महानिदेशालय (डी.जी.ई.) के नेशनल केरियर सर्विस सेंटर जबलपुर, मध्यप्रदेश द्वारा इंटेक सह व्यवसायिक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।
यह दो दिवसीय शिविर विगत् 11 एवं 12 नवम्बर को आयोजित किया गया। जिसमें दंतेवाड़ा बीजापुर, कोंडागांव और बस्तर जिलों से 13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 237 दिव्यांग लोगों ने सम्मिलित हुए।
शिविर में दिव्यांगजनों का कैरियर काउंसलिंग एवं व्यवसायिक मूल्यांकन कर भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पोर्टल में प्रविष्ट करने की प्रक्रिया की गई है। इस शिविर में नेशनल करियर सर्विस सेंटर जबलपुर के कान्ति कुमार देशमुख व्यवसायिक प्रशिक्षण रोजगार एवं रमेश कुमार व्यावसायिक प्रशिक्षण रोजगार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नैशनल करियर सर्विस सेंटर 1970 की दशक से दिव्यांगों के रोजगार मूलक मूल्यांकन और व्यवसायिक प्रशिक्षण से जोडऩे का कार्य कर रही हैं, यह देखा गया है कि दिव्यांग जानकारी के अभाव में सेंटर से प्राप्त सुविधाओं से वंचित होते हैं। इस तरह यह शिविर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पहला शिविर रहा। आने वाले समय में दिव्यांगों के लिए सेंटर व्यवसायिक प्रशिक्षण देने पर विचार किया जायेगा। इस शिविर में विशेष सहयोगी सक्षम- 1 बालक परिसर के अधीक्षक प्रमोद कर्मा, सक्षम- 2 बालिका परिसर अधीक्षका रमा कर्मा, विशेषज्ञ शिक्षकगण तिलेश कटेश्वर, पूनम सिंह, अमित यादव, विक्रम पांडा, टूम्मन साहू, आसमन नाग, विनोदनी द्वारा काउंसलिंग तथा मूल्यांकन किया गया।


