दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 नवंबर। दंतेवाड़ा पुलिस ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर की जा रही साइबर ठगी के मामले में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने साइबर अपराध के मामलों में कड़ी कार्रवाई और धोखाधड़ी की राशि बरामद करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में प्रार्थी से पूछताछ और बैंक लेनदेन की जानकारी के आधार पर किरंदुल, गीदम और बचेली थानों में दर्ज अपराधों की जांच आगे बढ़ाई गई।
निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर, भोपाल, उज्जैन और इटारसी जिलों में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
वित्तीय लेनदेन विश्लेषण और साइबर फॉरेंसिक उपकरणों की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रोशन लाल खरे, सचिन साहू दोनों निवासी भोपाल, अमन अजवानी देवास, अंकित तिवारी अनूपपुर हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निवेश के विज्ञापन डालते थे और अधिक रिटर्न का लालच देकर लोगों से धन प्राप्त करते थे। प्राप्त राशि को क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित कर लेनदेन के साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया जाता था।
पुलिस ने 100 से अधिक बैंक खातों के लेनदेन का विश्लेषण कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। चारों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणों से जन सम्पर्क कर मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने व साइबर ठगी से बचने जानकारी दी जा रही है। किसी प्रकार की ठगी होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराएं। पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है।


