दन्तेवाड़ा

बालिका शिक्षा सशक्त समाज की नींव - विधायक
10-Nov-2025 10:22 PM
बालिका शिक्षा सशक्त समाज  की नींव - विधायक

61 छात्राओं को मिली साइकिल

 दंतेवाड़ा, 10 नवंबर। सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण विकासखंड गीदम अंतर्गत शिक्षा नगरी जावंगा के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में सोमवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 61 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गई।

इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा समाज की सशक्त नींव है, अत: राज्य सरकार प्रत्येक बालिका तक शिक्षा का अवसर पहुँचाने हेतु सतत प्रयासरत् है। उन्होंने विश्वास जताया कि साइकिल मिलने से छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम,शकुंतला भास्कर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत  दिनेश कौशल, सरपंच गीदम, बोमड़ाराम कोवासी,  अध्यक्ष नगर पंचायत गीदम रजनीश सुराना अध्यक्ष एसएमडीसी,  श्याम सिंह ठाकुर, पवन कर्मा, प्राचार्य राजेन्द्र श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी, भवानी पुनेम और खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद थे।

मंच संचालन नितिन विश्वकर्मा ने किया।


अन्य पोस्ट