दन्तेवाड़ा

जवानों ने ग्रामीण को आग से बचाया
10-Dec-2021 9:36 PM
जवानों ने ग्रामीण को आग से बचाया

दंतेवाड़ा,10 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा नक्सली मोर्चे के साथ-साथ मानवीय संवेदना की मिसाल भी पेश की जा रही है। इसी कड़ी में अरनपुर थाना अंतर्गत नहाड़ी गांव के ककाड़ी में गुरुवार को आग से घिरे मंच में फंसे ग्रामीणों को जिला आरक्षी बल के जवानों ने बाहर निकाला।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने जानकारी में बताया कि सूखे पत्ते और बांस की वजह से मंच में आग लग गई थी, जिससे मंच के ऊपर सो रहे ग्रामीण की जान खतरे में पड़ गई थी। ग्रामीणों की पुकार पर डीआरजी के जवानों ने ग्रामीण को सुरक्षित बचा लिया।


अन्य पोस्ट