दन्तेवाड़ा
जवानों ने ढहाया नक्सली स्मारक
13-Nov-2021 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,13 नवम्बर। दंतेवाड़ा में जिला आरक्षी बल की छापामार सफलताओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिला आरक्षी बल के जवानों ने कटेकल्याण पुलिस थाना अंतर्गत तेलम के जंगलों में निर्मित नक्सली स्मारक को गत दिवस ध्वस्त कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक पुलिस द्वारा विगत अप्रैल में मुठभेड़ के दौरान एलओएस डिप्टी कमांडर माडवी हड़मा को ढेर कर दिया गया था। नक्सलियों ने हड़मा की स्मृति में अति संवेदनशील तेलम गांव के डोंगरी पारा में नक्सली स्मारक तैयार किया था। पुलिस को उक्त नक्सली स्मारक के संबंध में सूचना मिली। इसके उपरांत जिला आरक्षी बल के जवानों ने उक्त नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


