दन्तेवाड़ा

मार्ग जर्जर, लौह अयस्क की ढुलाई में चल रही हाईवा को रोका
08-Nov-2021 6:00 PM
मार्ग जर्जर, लौह अयस्क की ढुलाई में चल रही हाईवा को रोका

जनता की समस्या का निदान मेरी पहली प्राथमिकता- नपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 8 नवंबर।
जर्जर हो रही सडक़ से नाराज मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय की नेतृत्व में नगर पालिका टीम की मौजूदगी में लौह अयस्क चूर्ण की ढुलाई कार्य में लगे हाईवा को रोक दिया गया।

ज्ञात हो कि लौह नगरी किरन्दुल की वार्ड 1 डेम जाने वाली मुख्य मार्ग जिसमें रोजना सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता हैं।  आज यह मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होते जा रही हैं। वार्ड के मोहल्लेवासी डेम जाने वाली मार्ग पर जमा होकर चेक डेम से एनएमडीसी की लौह अयस्क और उसकी चूर्ण जो बरसात के मौसम में पानी के तेज बहाव से डेम में आकर जमा हो जाती हैं, इसे उस डेम से  हाइवा लगवाकर उस लौह अयस्क को उठवाया जा रहा हैं, जिसके चलते वहाँ की 200 से 300 मीटर की आवागमन के लिये  डामर से बनी सडक़ जर्जर और काफी क्षतिग्रस्त होते जा रही हैं।

इस गंभीर समस्या को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुये मोहल्लेवासियों ने मृणाल रॉय की नेतृत्व में नगर पालिका टीम की मौजूदगी में जो हाइवा चल रही थी। उसे रोक दिया गया हैं। अभी वर्तमान में माल ढुलाई का कार्य बंद हैं।

इस दौरान नगर पालिका से डीएस साहू, गौरी शंकर तिवारी, मनराखन ठाकुर एवं मोहलवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट