धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मई। मध्यप्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधी चौक में पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री को बर्खास्त करने और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने सेना की बहादुर कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया है। यह देश की बेटियों का अपमान है। भाजपा को ऐसे मंत्री पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कर्नल सोफिया ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई। विजय शाह उन्हें पहलगाम हमले के आतंकियों की बहन बता रहे हैं। इससे बड़ा अपमान कोई नहीं हो सकता। भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाकर अपनी सोच जाहिर कर दी है।
पूर्व महापौर विजय देवांगन ने कहा कि भाजपा देश को जोडऩे की नहीं, तोडऩे की राजनीति करती है।
मंत्री का बयान भाजपा की असली मानसिकता दिखाता है। भाजपा के लिए राष्ट्रवाद सिर्फ दिखावा है। मंत्री के बयान से उनकी विचारधारा सामने आ गई है।
प्रदर्शन में मोहन लालवानी, कविता बाबर, गोपाल प्रसाद शर्मा, सलीम रोकडिया, योगेश बाबर, आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, शास्त्री सोनवानी, दीपक सोनकर, विशु देवांगन, गोविंद साहू, उदित नारायण साहू, आशुतोष खरे, गीतराम सिन्हा, सोमेश मेश्राम, राजेश पांडे, अजय वर्मा, जैनुद्दीन रिज़वी, कुलेश्वर देवांगन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


