धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 मई। भखारा स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का निरीक्षण कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि मोनेश साहू और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने निजी दुकानों में बीज और खाद के भंडारण व बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अमानक खाद और खराब बीज की बिक्री न हो। इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वाली दुकानों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समिति में मौजूद किसानों से खाद और बीज के उठाव की जानकारी ली। किसान क्रेडिट कार्ड के उपयोग के बारे में भी पूछा। किसानों को समझाया कि अभी से बीज और खाद का उठाव करें, ताकि गोदाम खाली होने पर नई खेप मंगाई जा सके। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से खरीफ सीजन के लिए बीज और खाद के भंडारण की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास घर या खलिहान में भंडारण की जगह है, उन्हें अभी से खाद-बीज उठाने के लिए प्रेरित किया जाए। कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर किसानों को सलाह देने के निर्देश भी दिए। एसडीएम नभसिंह कोसले भी मौजूद रहे।