धमतरी

स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पाद बिक्री, जुर्माना वसूला
16-May-2025 3:56 PM
स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पाद बिक्री, जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 मई। धमतरी शहर और मगरलोड में स्कूलों के आसपास तम्बाकू और उससे जुड़े उत्पाद बेचने वाली दुकानों पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने कार्रवाई की। कोटपा एक्ट के तहत हुई इस कार्रवाई में 100 मीटर के दायरे में संचालित 31 दुकानों पर छापा मारा गया। इन दुकानों से तम्बाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर 3250 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

धमतरी शहर के रामबाग, गोकुलपुर, रूद्री और कलेक्टोरेट क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। मगरलोड विकासखंड मुख्यालय में भी दुकानों पर छापा मारा गया। जनरल स्टोर, पान दुकान, चाय दुकान और किराना दुकानों में भी नियमों का उल्लंघन मिला।

 सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

 निरीक्षण दल ने सभी दुकानदारों को दुकान में वैधानिक चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गुटखा, तम्बाखू या इससे जुड़े उत्पाद बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई में औषधि निरीक्षक संदीप सूर्यवंशी, लुकेश साहू और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार शामिल रहे।


अन्य पोस्ट