धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद 12वीं सीबीएसई परीक्षा में जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली समाज ने नुपुर शर्मा का तहसील ब्राह्मण समाज ने सम्मान किया।
मेधावी छात्रा होने साथ नूपुर खेल बाक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट व योगा में निपुणता हासिल कर चुकी नूपुर का विप्रजनों ने गुलदस्ता, उपहार व मिठाई खिलाकर बधाई दी। सम्मान से अभिभूत छात्रा ने कहा कि अध्ययन में बेहतर परिणाम हेतु शरीर को तंदुरुस्त रखने खेलकूद व योगा भी आवश्यक है। अपनी सफलता के लिए शिक्षकों, पालक व पोलिटिकल पार्टी को जिनके वजह से कुरुद में शिक्षा के लिए सर्व सुविधा उपलब्ध है। उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर हैग्रीव प्रसाद शर्मा, कमलेश तिवारी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, आशीष शर्मा,नीरज शुक्ला, रमेश पाण्डेय, अश्विनी शर्मा, अशोक शर्मा, कल्याणी शर्मा, अवनिश तिवारी, प्रवीण शर्मा, राममोहन पांडे, महेश शर्मा, शरद उपाध्याय, विकास, सौरभ शर्मा, आरोही पांडे, सौरग्य पांडे, मान्या पांडे आदि उपस्थित थे।