धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मई। जनपद पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्राप्त नए लक्ष्य 5209 की आवश्यक तैयारी पर पंचायत सचिवों की बैठक हुई। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने कहा। वित्तीय वर्ष में स्वीकृत प्रथम किश्त प्राप्ति उपरांत आवासों को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ कराते हुए 15 दिन के भीतर प्लिंथ लेबल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मिस्त्री और सेंट्रिंग प्लेट की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में की जाए, ताकि समयानुसार आवास कार्य पूर्ण कराने में सुविधा हो। गांव-गांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं के पास सेंट्रिंग प्लेट की व्यवस्था है। इन कार्यों में नियोजित करने से समूह की महिलाओं को भी आय स्रोतों में वृद्धि होगी। उन्होंने सचिवों को यह भी निर्देशित किया कि सामग्री की उपलब्धता के साथ ही उन्मुखीकरण के भी कार्य कराए जाए।
आवास प्लस 2.0 के सर्वे कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए। सीईओ ने कहा कि स्वीकृत आवास के कई ऐसे हितग्राही हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनकी सूची तैयार कर जिला कार्यालय को प्रेषित करें। स्वीकृत आवास के सामने स्वीकृत सूची भी चस्पा की जाए। डिस्मेंटलिंग करके प्लिंथ लेवल के कार्यों का जीयो टैग अवश्य कराए। आउटगोइंग आवास के लिए तत्काल मस्टररोल जारी करें ताकि आवास निर्माण के कार्यो में प्रगति लाई जा सके। बैठक में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, सीईओ जनपद पंचायत धमतरी, एसडीओ आरइसएस, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव उपस्थित थे।
मिट्टी परिवहन के लिए जारी होगी एनओसी
पीपरछेड़ी, नवागांव-कंडेल, मोंगरागहन, अकलाडोंगरी, सोरम, अछोटा, उड़ेना, परेवाड़ीह, कलारतराई, बारना में अटल सुविधा केंद्र संचालित है, इसकी समयावधि में संचालित करते हुए लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए। प्रत्येक गांव से आजीविका रिलेटेड की जानकारी भी जिला कार्यालय को प्रेषित करने कहा। ग्राम पंचायत सेहराडबरी, संबलपुर, धौराभाठा के पंचायत सचिव को सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि रेलवे विभाग को मिट्टी परिवहन के लिए एनओसी जारी की जाए।


