धमतरी

समाज में क्रांति लाने के लिए एकमात्र औजार है शिक्षा-अजय
16-May-2025 6:52 PM
समाज में क्रांति लाने के लिए एकमात्र औजार है शिक्षा-अजय

कुरुद पीजी कॉलेज के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16 मई। कॉलेज पास आउट होकर अधिकांशत विद्यार्थी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, जबकि उन्हें अपने बेहतर कैरियर के लिए प्रतियोगी परीक्षा में ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जीवन में सफल होना है तो अपने टारगेट पर फोकस करना होगा। क्योंकि समाज में क्रांति लाने के लिए एकमात्र औजार है शिक्षा, इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है। उक्त बातें पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री अजय चन्द्राकर ने पीजी कॉलेज कुरुद में आयोजित अतिरिक्त कक्ष के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।

शुक्रवार को संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री चन्द्राकर ने बताया कि कॉलेज कैम्पस में शैक्षिक वातावरण बनाना होगा। भजिया खाने के बजाय इसे स्टार्ट अप बनाने की सोच हो, आपसी चर्चा के स्तर से ही आपकी मानसिकता का पता चलता है।

उन्होंने केरल और गुजरात का उदाहरण देते हुए बताया कि इन राज्यों की इकोनॉमी शिक्षा से बढ़ी है। कुशल मानव संसाधन तैयार कर दूसरे देशों में अपने लोगों को भेजते हैं जिससे इन्हें विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। कुरुद कॉलेज में 19 विषय है हम चाहें तो यहां भी शिक्षा के सहारे इकोनॉमी ग्रोथ ला सकते हैं। इसके लिए हमें अपने माइंड सेट अप और दृष्टिकोण में बदलाव लाना होगा। रोजगार मतलब सरकारी नौकरी ही नहीं होता, सरकारी प्रयासों की एक सीमा होती है। आप जिस फिल्ड में हो उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए पढऩे लिखने एवं जानने की ईच्छा होनी चाहिए।

श्री चन्द्राकर ने बताया कि डेमोक्रेसी में जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वें अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करें। मैं चाहता हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में सभी को व्यवसाय आधारित, रोजगार परक, गुणवत्ता पूर्ण एवं सस्ती शिक्षा मिले। यहां का जीईआर 50 फीसदी हो। कक्षा 8 वीं से 12 वीं और बारहवीं से कालेज तक जो गेप है वो शतप्रतिशत हो।

 इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर, मालकराम साहू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष टिकेश साहू, प्राचार्य डॉ एके मिश्रा, भोजराज चन्द्राकर,  महेश केला, सुरेश वर्धयानी, अराधना साहू, प्रभात बैस,कमलेश चन्द्राकर, ममता साहू सहित कॉलेज स्टाफ़ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट