धमतरी

सिर्री में इसी सत्र से कॉलेज, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार
17-May-2025 10:07 PM
सिर्री में इसी सत्र से कॉलेज, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 मई। कुरुद को एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने दो दसक से अभियान में जुटे क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर की बदौलत ग्रामीण क्षेत्र में खुलने वाली शासकीय कॉलेज हेतु शासन से 34 विभिन्न पदों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को गुलदस्ता भेंट कर अभार जताया।

शुक्रवार को कुरुद के पांच जनपथ स्थित पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर के निज निवास में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सिर्री मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष लोकेश साहू, महामंत्री गौरव भोसले, थानेश्वर तारक आदि ने ग्राम पंचायत सिर्री में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति पश्चात इसी सत्र से कालेज संचालन हेतु 34 विभिन्न पदों की स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक अजय चंद्राकर एवं छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्री में कॉलेज खुलने से कुरुद के दुरस्त गाँवों के अलावा अभनपुर, राजिम क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने आसपास ही उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। क्षेत्र में शिक्षा का उजियारा फैलाने आप ने सिर्री जैसी छोटी जगह में उच्च शिक्षा का केंद्र खुलवाने में जो भूमिका निभाई है उसके लिए क्षेत्रवासी अभिभूत हैं।

अपने चाहने वालों की बधाई स्वीकार करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री श्री चन्द्राकर ने कहा कि किसी भी संस्थान को खड़ा करने में थोड़ा समय लगता है, थोड़े संघर्ष के बाद वह फलदायी सिद्ध होता है। सिर्री कालेज में भी अच्छी अधोसंरचना उपलब्ध हो यह मेरी जिम्मेदारी है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, घनश्याम साहू, गुल्फीराम साहू, सीतेश्वर सिन्हा, शालिक साहू, देवेंद्र, कामता साहू, टकेश्वर चंद्राकर, विश्राम सिंहा ,उत्पल घेवरिया, टीकाराम, योगेश, नारायण साहू ,रमेश भतपहरी, एविश वर्मा, दुलारसिंह, सुनील गायकवाड, रूपचंद देवांगन, त्रिलोचन साहू, पूरन धृतलहरे जयमित्र, योगेंद्र साहू आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट