धमतरी
विधायक ने किया अटल परिसर का लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 अक्टूबर। नगर पंचायत भखारा में नवनिर्मित अटल परिसर का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने एक बार फिर समझाईश दी कि भौतिक निर्माण एवं मांग आधारित फाइल लेकर नेताओं के चक्कर लगाने की जगह जनसरोकार के कामों में रुचि लें, विकास की चिंता आप मुझपे छोड़ दें, कुरुद की तरह ही भखारा को भी चकाचक डेवलपमेंट करना मेरा काम है।
गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहाद में प्रवेश द्वार का लोकार्पण कर नपं भखारा में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ने यहां 20 लाख से तैयार अटल परिसर का उद्घाटन एवं मुक्ति धाम एवं मंडी शेड का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनहित के कुछ अधिकार मिलते हैं। इसमें इतराने या दुरूपयोग करने की बजाय अपने कर्तव्य पर ध्यान देना चाहिए।
जब तक निकाय और ग्राम पंचायत सुशासन की ईकाई नहीं बनेंगी तब तक शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकता।
इसलिए आप लोग निर्माण कार्यों में फोकस करने के जगह समाज कल्याण के कामों में ध्यान केंद्रित करें। केबिनेट मंत्री रहते खुद के द्वारा क्षेत्रीय विकास के लिए उठाए गए कदमों और हासिल उपल्बधियों की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि कुरुद की तरह ही भखारा क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
इस संबंध में उन्होंने करेली में मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गई घोषणाओं का जिक्र किया। इसके पूर्व सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने प्रतिवेदन पढ़ा, और अध्यक्ष ज्योति जैन ने परिषद द्वारा अब तक किये कार्यों का लेखाजोखा पेश करते हुए विधायक से आगे भी कृपा दृष्टि बनाए रखने का निवेदन किया। विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिष्णु साहू, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन, पूजा सिन्हा, सिन्धु बैस, आनंद यदू, पंकज सिन्हा, रवि सिन्हा, रामस्वरूप साहू, छत्रपाल बैस सहित पार्षद एवं पार्टी से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।


