धमतरी

कुरूद में नर्सिंग कॉलेज के लिए साढ़े आठ करोड़ मंजूर
25-Oct-2025 9:01 PM
कुरूद में नर्सिंग कॉलेज के लिए साढ़े आठ करोड़ मंजूर

विधायक ने सीएम, स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

कुरूद, 25 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कुरूद में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 868.35 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति देकर उन्मूक्त आकाश में क्षेत्रीय विकास को परवाज़ करने की मंजूरी प्रदान की है। इस खबर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रखने वाले हजारों युवा पीढ़ी को अपने गांव घर के पास ही सपने साकार होने की उम्मीद जगी है। बेटियों को नर्सिंग कोर्स करवाने की चाह रखने वाले पालकों को तो मानो मुंह मांगी मुराद पुरी हो गई है।

गौरतलब है कि अपने सार्वजनिक जीवन के शुरुआत से ही स्किल डवलपमेंट से बेहतर मानव संसाधन तैयार करने एवं शिक्षा के प्रति बेहद आग्रही रहे विधायक अजय चन्द्राकर हमेशा ही अपनी तकरीरों में इन विषयों पर फोकस करते रहे हैं। हुनर और शिक्षा ही वो हथियार है जिसके बुते आप जीवन का हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हो, युवाओं में ऐसी सोच भरने वाले विधायक श्री चन्द्राकर सरकार के भीतर या बाहर रहते हुए कुरुद की पहचान एजुकेशन हब के रूप में बनाने के काम में लगे हैं।

फलस्वरूप क्षेत्र में आज नवोदय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आईटीआई, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय, लाइवलीहुड कॉलेज, प्रथम अरोरा, एम्स युनिट जैसे संस्थान पहले से ही संचालित हैं। और अब इस सत्र में पूर्व मंत्री अजय ने लॉ कालेज और नवीन नर्सिंग महाविद्यालय के लिए सरकारी खजाने से राशि स्वीकृत करा शिक्षा के मानचित्र पर इस क्षेत्र को और भी समृद्ध कर दिया है। अपने निर्वाचन क्षेत्र की तरक्की के लिए किसी से भी भिड़ने को हमेशा तैयार वाले विधायक की इस अदा का हर कोई कायल है।

तमाम मतभेदों के बावजूद विपक्ष के कई नेता इस बात के लिए उनकी प्रशंसा करते हैं। दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कुरूद में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु 8.68 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्रवासियों को दीपावली गिफ्ट दिया है। इसके लिए विधायक अजय चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक संस्थान की मंजूरी नही, बल्कि कुरूद की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत है, यह संस्थान नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च कौशल वाले पेशेवरों को तैयार करेगा, जिससे क्षेत्र की आय, रोजगार और जीवन स्तर में स्थायी सुधार होगा।

इस बारे में कुरुद नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, भखारा नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने कहा कि जब तक कुरूद की कमान भाजपा नेता अजय चन्द्राकर के हाथों में होगी तब तक सब कुछ मुमकिन है। भौतिक विकास के साथ साथ पीढ़ीगत बदलाव के लिए तैयार किए जा रहे इन संस्थानों से पढ़ और सीखकर युवा वर्ग आत्मनिर्भर भारत की कल्पनाओ में हकीकत का रंग भरेंगे। कुरूद जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, मगरलोड अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, का कहना है कि दूरदर्शी सोच, नि:स्वार्थ समाज सेवा की भावना से काम करने वाले हमारे विधायक ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है वह सदियों तक याद रखा जाएगा।


अन्य पोस्ट