धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 अक्टूबर। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से कुरूद विधानसभा में 7 नई सहकारी सोसायटियां खोली जाएंगी। जिससे किसानों को दूर के दूसरे गांव जाने की जरूरत नहीं होगी, उन्हें अपने आस-पास ही धान विक्रय, खाद-बीज और ऋण की सुविधा मिल सकेगी। इस खबर से क्षेत्रीय किसानों में हर्ष व्याप्त है।
अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसानों की सुविधा और कृषि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रर्यतनशील रहने वाले विधायक श्री चन्द्राकर की इन्ही कोशिशों की बदौलत कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी, भेण्ड्रा, सिलौटी, पचपेड़ी, भूसरेंगा, अटंग और नवागांव में नई सहकारी सोसायटियां खुलने का आदेश जारी किया गया है। इससे कोलियारी, जोरातराई, भेण्डसर, सिंगदेही, ईर्रा भेण्ड्रा, चरोटा, लोहारपथरा, सिलौटी, सेमरा, जोरातराई, खपरी, गाड़ाडीह, पचपेड़ी, गोबरा, भालूकोना, भूसरेंगा, अटंग, डुमरपाली, धौराभाठा, नवागांव और भेलवाकुदा के किसानों को अब खाद, बीज और धान विक्रय के लिए दूर गावं तक नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने गांव के आस पास ही कृषि सामग्रियों से संबधी व अन्य कार्य की सुविधा मिल पायेगी। इससे संबंधित क्षेत्र के किसानों को लंबी दूरी तय करने की परेशानी से राहत मिलेगी और धान खरीदी एवं बीज वितरण की प्रक्रिया भी सरल और पारदर्शी हो जाएगी। इन सोसायटियों के खुलने से किसानों का समय, श्रम और परिवहन खर्च तीनों की बचत होगी। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि कृषि संसाधनों की पहुंच गांव-गांव तक सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। क्षेत्र में नई सहकारी सोसायटियां खुलने से किसानों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगी।
किसानों ने इस जनकल्याणकारी पहल के लिए अपने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नेता ऐसे हैं, जो सभी वर्गों के हितों और जरूरतों को समझते हैं। उन्होंने क्षेत्र में भौतिक विकास के साथ साथ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, कृषि और सांस्कृतिक विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर हमेशा सजग भूमिका अदा की है। नतिजन कुरूद विधानसभा अब मूलभूत विकास से ऊपर उठकर नवाचारों के साथ ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहा है जिससे पूरे राज्य में कुरूद को एक विशिष्ट पहचान बन रही है।


