धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 अक्टूबर। दीपावली के मौके पर हर कोई सफाई के काम में लगा है, लेकिन नगर के विभिन्न वार्डों में जगह-जगह कचरे का ढेर देख लोग व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि दशहरा के बाद से ही यहाँ के रहवासी अपने घर-दुकान की साफ सफाई में जुट गए। जिसके चलते रोज सुबह यहाँ सडक़ किनारे कचरों का ढेर लगने लगा। जिसे स्वच्छता कर्मियों द्वारा उठाया भी जा रहा था। लेकिन इन दिनों सफाई व्यवस्था में थोड़ी कोताही नजऱ आ रही है। जिसकी वजह से कचरा नियमित रूप से नहीं उठ पा रहा है। नगर के विभिन्न चौक-चौराहे एवं सडक़ किनारे कचरा नजऱ आ रहा है। नगर के व्हीआईपी वार्ड पांच जनपथ मार्ग में जगह जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दीपावली जैसे त्यौहार में घर के आगे कचरे का ढेर लगा है। संबंधित पार्षद भी समस्या देखकर अनदेखी कर रहे हैं।
इस संबंध में सीएमओ महेन्द्र गुप्ता का कहना है कि दीपावली में लोग अपने घर का कचरा जहां-तहां फेंक रहे हैं। हमारे कर्मचारी नियमित रूप से कचरा उठाने के काम में लगे हैं, कहीं का छूट गया हो तो उसे भी ठीक कर लिया जाएगा।


