दन्तेवाड़ा
धूमधाम से मनी डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती
23-Jul-2025 12:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती हर वर्ष की तरह इस इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं क्रीड़ा समिति, बचेली द्वारा अपने भवन में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा डॉ. बघेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ राजकीय गीत की गूंज ने कार्यक्रम को गरिमामय प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ. बघेल के जीवनवृत्त, विचारों और सामाजिक आंदोलनों पर आधारित वक्तव्यों ने कार्यक्रम को विचारशील और प्रेरणास्पद स्वरूप दिया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. बघेल के सपनों के छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। आयोजकों ने यह विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में इस परंपरा को और भव्यता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे