दन्तेवाड़ा

सुरक्षाबलों ने हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 जुलाई। दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पालनार बाज़ार स्थल पर नक्सली बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। जिसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हटाया गया।
बताया जाता है कि शहीद स्मृति सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने पालनार बाज़ार स्थल पर बैनर-पोस्टर फेंके। पोस्टर-बैनर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक इसे मनाने की बात लिखी। महासचिव बसवा राजू, कन्हाई चटर्जी, और चारू मजूमदार की याद मनाने की बात लिखी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कुआकोण्डा मोहर लहरें ने जानकारी में बताया कि पालनार ग्राम अंतर्गत बेड़मा मार्ग पर शुक्रवार सुबह 8 बजे नक्सली पर्चे देखे गए। जिसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हटाया गया। उक्त घटना से शुक्रवार को लगने वाले पालनार साप्ताहिक बाजार पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा। साप्ताहिक बाजार शांतिपूर्ण रहा। ग्रामीणों द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीद - बिक्री की गई।