दन्तेवाड़ा
कावडिय़ों ने रेल्वे कॉलोनी लिंगेश्वर कैंप शिवालय में किया जलाभिषेक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जुलाई। सावन माह के पहले सोमवार को नगर में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। दर्जनों कांवडिय़ों ने नेरली स्थित झरने से जल भरकर करीब 4 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रेलवे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर कैंप में विराजित भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इससे पूर्व काविडय़ों ने नगर भ्रमण किया। भक्तों की टोलियां ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘ओम नम: शिवाय’ के जयघोषों से वातावरण को गूंजायमान कर रही थीं। सुबह से ही शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित इस कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
लिंगेश्वर शिवालय के अलावा पुराना मार्केट शिव मंदिर, आरईएस कॉलोनी शिवालय, वन विभाग कॉलोनी, हाईटेक कॉलोनी, सुभाषनगर व नगर के अन्य शिवधामों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। व्रत रखकर सुबह से मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंच रहे थे, भोलेनाथ को पुष्प, धूतरा, दूध, दही, बेलपत्र से अभिषेक किया गया।
शिवालयों में अल सुबह से ही रुद्राभिषेक, विशेष पूजन और भस्म आरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। पंडितों के मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं की आस्था से पूरे नगर का माहौल शिवमय हो गया।


