दन्तेवाड़ा

साल भर बाद खुली बचेली डाकघर चोरी की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
20-Jul-2025 10:01 PM
 साल भर बाद खुली बचेली डाकघर चोरी की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 20 जुलाई। बचेली स्थित डाकघर में वर्ष 2024 में हुई चोरी की वारदात के 13 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सायबर सेल की तकनीकी सहायता से हुई इस कार्रवाई ने 14 हजार से अधिक की नगदी और सरकारी मोबाइल की चोरी के मामले को सुलझा दिया है।

पुलिस थाना बचेली से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून 2024 को प्रार्थी डोमन साहू ने थाना बचेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 मई की रात से 1 जून की सुबह के बीच, एनएमडीसी बचेली शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्थित डाकघर में अज्ञात चोर द्वारा छत से दाखिल होकर 14,326 नगद और एक शासकीय मोबाइल (कीमत 5,000) चोरी कर लिया गया।

मामले में थाना बचेली द्वारा अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक चली विवेचना और तकनीकी विश्लेषण के बाद, सायबर सेल दंतेवाड़ा को चोरी गए मोबाइल की लोकेशन का सुराग मिला। जो कि आरोपी सहदेव नायक का एयरटेल कंपनी का सीम का चलाना पाया गया। उसे पकडक़र डाकघर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर चोर ने चोरी स्वीकार किया और उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल, सिम कार्ड और एक आरी ब्लेड बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी सहदेव नायक निवासी वार्ड 4 को 18 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट